Home > Videos > Cardiology > हार्ट अटैक के कारण और लक्षण क्या है?
हार्ट अटैक के कारण और लक्षण क्या है?
जब कभी भी किसी को बाए तरफ , दिल के पास थोड़ा दर्द उठता है , तो पहेली शंका उनके मन में आती है की “क्या मुझे heart attack तो नहीं आ रहा है या मुझे दिल का दोहरे का लक्षण तो नहीं है?
Reason for heart attack
पहेली चीज़ पेशेंट को ध्यान में रखनी है की risk profiling इन लक्षणों के बारेमें काफी महत्वपूर्ण रहते है। Risk profile का मतलब यह है की patient को heart की तकलीफ होने की सम्भावना कब होती है। ऐसे कुछ conditions रहते है जिसमे heart की तकलीफे होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है। इसमें पहेली चीज़ होती है।
- अनुवांशिकता (Hereditary)
- Diabetes
- Blood pressure / hypertension
- Excessive consumption of cigarettes and Tobacco
- Obesity
- Stress
महिलाओ में मासिक माहवारी के कारण heartattack आनेकी सम्भावनाये सबसे कम रहती है।
Heart attack के लक्षण
Heart attack या दिल के दोहरे के लक्षण नाभि के ऊपर और chin के निचे कही पे भी आ सकते है। अपने छाती के दाए और बाए तरफ , पीठ की तरफ , गर्दन की तरफ और दाए और बाए हातो में भी heart का दर्द , महसूस हो सकता है।
Heart attack के दर्द हो कैसे पहचाने?
- Heart Attack का दर्द हमेशा Exersion के बाद आता है जैसे की सीने में दर्द होना , सास फूलना , पसीना आना।
- चलते वक्त या सीढ़ी चढ़ते वक्त होतो में दर्द होना।
- सीने में जलन।
- बोहोत ज्यादा पसीना आना।
Testing
हार्ट अटैक के लक्षण और उपाय
डॉक्टर्स पेशेंट का risk profile देखते है और पेशेंट को होने वाला दर्द heart का ही है या नहीं इसकी जांच करते है। हमेशा सीने में दर्द के साथ सांस भी फूलती है खासकर के diabetes पेशेंट्स को किसीभी तरीके की दर्द की शिकायत नहीं होती है , उनको सिर्फ सांस फूलती है जिसको atypical angina कहा जाता है जिसमे लक्षण कुछ और ही होते है और पेशेंट उसको पहचान नहीं पाता । अगर पेशेंट को heart disease का रिस्क है तो उसे तुरंत करवा लेनी चाहिए। साल में एकबार व्यक्ति को heart के test करने चाहिए इसके साथ ही साथ साल में एक बार cholestrol (Lipid profile )की जांच करवा लेनी चाहिए और नियमित तौर से doctor की सलाह लेनी चाहिए।
About Author
Patient Feedback
Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.
Sangram Shinde
All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.
Vaishali Aitawade
All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.
Ankita Jagtap
All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.