1. Covid Test , Positive आने के बाद क्या करना चाहिए?
यदि आपला Covid-19 test positive है तो सबसे पहले आपको यह समझना है की आपको asymptomatic , mild , moderate या severe बीमारी है।
Asymptomatic Covid Symptoms
- इसमें यह है की आपका covid test positive है पर आपको कोविड के लक्षण नहीं है।
Mild Covid Symptoms
- इसमें हल्का सा बुखार , खासी , बदन दर्द होना , खाने में स्वाद ना आना , किसी चीज़ का स्वाद ना आना , मगर आप घरपे quarantine रह सकते है |
- इसमें अगर आप खून की जांच करे तो सब normal होगा , x-ray भी normal होगा , CT scan में इस बीमारी का score 8 से कम आता है।
- आपके डॉक्टर की सलाह से आप vitamins और antibiotics का सेवन कर सकते है।
- दिन में २-३ बार अपनी ovygen level की जांच करे , oxygen level 94 से ज्यादा होनी चाहिए। Oxygen लेवल आपको बैठे या 6 मिनट चलते समय भी लेनी चाहिए। यदि आपकी oxygen level कम हो जाती है तो आपको moderate या severe covid हो सकता है।
Moderate Covid symptoms
- इसमें Oxygen की level 90 या 94% तक गिर सकती है।
- बुखार खासी बढ़ जाती है , थोड़ी सी सांस फूलने लगती है , सास की गति 24-30 तक हो सकती है।
- X-ray में हल्का pneumonia दिख सकता है और CT Scan का score 9-15 तक बढ़ सकता है।
- Lab test में भी कई abnormalities आ सकती है। ऐसे में अपने doctor की सलाह से हॉस्पिटल में भर्ती होना सही रहता है।
Severe Covid Symptoms
- इस बीमारी में oxygen level 90% से भी कम हो सकती है।
- सांस की गति 30 से ऊपर जाती है और सास लेने में तकलीफ होती है।
- इसमें CT scan का score 15-25 तक रहता है। Lab test सभी abnormal होता है। Blood pressure drop हो सकता है। ऐसी स्थिति में hospital में भर्ती होना आवश्यक है और ICU की भी जरुरत पड़ सकती है।
2. मुझे कितने दिन Home qurantine में रहना चाहिए?
याद रहे अगर आज patient को mild covid symptoms हो कल को moderate या severe symptoms हो सकते है। इसलिए दो हफ्ते के Qurantine में patient को regularly oxygen saturation की जांच करनी चाहिए। कोई भी नया लक्षण हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए।
Have queries or concern ?
3. Home Qurantine क्या है?
हमारे देश ने और हमारे राज्य सरकार ने Home qurantine के लिए कई नियम बनाए है। इसमें patient को एक अलग कमरा , जहा पे वह अकेले रह सकते है , ऐसा होना चाहिए। अगर patient के घर में ऐसा सुविधा उपलब्ध ना हो तो वह शहर के या district covid centre में भर्ती हो सकते है। इसमें खिड़की खुली corss vantilation केलिए होनी चाहिए। रूम में थोड़े समय के लिए आप टहल सकते है और उसमे भी आप अपना oxygen saturation की जांच करे। अपने डॉक्टर के साथ हमेशा संपर्क में रहिये ताकि कोई भी बदलाव आये तो तुरंत action ले पाए |
About Author
Patient Feedback

Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.
Sangram Shinde

All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.
Vaishali Aitawade

All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.
Ankita Jagtap

All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.