Home > Videos > Obstetrics & Gynaecology > प्रेगनेंसी के ५ महत्वपूर्ण लक्षण कोनसे है?
प्रेगनेंसी के ५ महत्वपूर्ण लक्षण कोनसे है?
प्रेग्नेंसी के दौरान बॉडी में कई बदलाव होते हैं, जिसके आधार पर आप यह समझ सकती हैं कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं.आज इस वीडियो में Dr Vaishali Chavan, HOD (gynaecology department), प्रेग्नन्सी के ५ महत्वपूर्ण लक्षण (5 Early Pregnancy Symptoms Hindi ) के बारे में जानकारी देती है | यहां हम कुछ ऐसे ही लक्षण बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप यह समझ पाएंगी कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं |
Pregnancy Symptoms/pregnancy ke shuruati lakshan
- पीरियड्स मिस होना: सबसे पहला लक्षण होता है period miss होना | जब भी शादी शुदा महिलाओं के periods miss होते है अक्सर उन्हें लगता है की कही वो pregnent तो नहीं। ऐसे में period miss होने के 7-8 दिन बाद घर पर ही urine pregnancy test करके pregnancy का पता चल जाता है। ये test कभी कभी सही result नहीं देती इसके लिए आप अपनी gynaecologist से मिले ताकि वो blood test या ultrasounds करके pregnancy confirm कर सकती है|
- उल्टी आना : प्रेगनेंसी का दूसरा लक्षण होता है जी मचलना या उल्टी जैसा लगना | ये इसलिए होता है क्योंकि pregnancy के दौरान गर्भवती महिला के शरीर में hormones का level बढ़ जाता है जैसे estrogen, progesterone, और HCG hormone| एक तरह के किसी food item के लिए food craving होने लगती है |
- पेट में दर्द और कब्ज (constipation in pregnancy) : प्रेग्नेंसी की शुरुआत में पेट में दर्द होता है. यह दर्द बिल्कुल पीरियड्स में होने वाले दर्द की तरह ही होता है. साथ ही हार्मोनल बदलाव के कारण कब्ज और एसिडिटी रहने लगती है |
- शौच: जैसे-जैसे भ्रूण का आकार बढ़ता है, ब्लैडर पर दबाव बढ़ता है. इसके कारण ही प्रेग्नेंट महिला को बार-बार शौच आता है |
- शरीर के अंगों में बदलाव : प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरॉन का उत्पादन बढ़ जाता है| इसलिए शरीर के कई अंगों के आकार में बदलाव होते हैं. body temperature change होना, स्तन या breast भारी हो जाना, nipples का रंग बदल जाना |.mood swings (mood swings in pregnancy) आना आदि।इसके अलावा नींद ना आना, गुस्सा आना, मन ना लगना आदि pregnancy के ही symptoms होते है जो कि normal होते है |
Read More – Symptoms of delivery? (Hindi)
Have queries or concern ?
Patient Feedback
Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.
Sangram Shinde
All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.
Vaishali Aitawade
All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.
Ankita Jagtap
All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.