Home > Videos > Endocrinology > Hypoglycemia (ब्लड शुगर) कम होने के लक्षण और इलाज क्या है
Hypoglycemia (ब्लड शुगर) कम होने के लक्षण और इलाज क्या है?
Hypoglycemia मतलब blood sugar का एक निश्चित स्तर से निचे हो जाना मतलब blood sugar level अगर 70 mg /dl के निचे जाए तो उसे Hypoglycemia कहा जाता है। लेकिन आयु के अनुसार और मौजूदा बीमारी के अनुसार hypoglycemia के लक्षण अलग अलग स्टार पैन पेशेंट को आ सकते है।
Hypoglycemia के लक्षण
Behavioural change – व्यक्ति के बर्ताव में बदलाव। एकदम से व्यक्ति चीड़ चिड़ा हो जाता है उसको पसीना आजाता है , कप कपि आने लगेगी ऐसी स्थिति में व्यक्ति को बोलना भी मुश्किल हो जाता है और ऐसी स्थिति में व्यक्ति को थोड़ी देर बाद बेहोशी भी आ सकती है। ऐसी स्थिति में ठीक से उपचार न मिले तो उसको मिर्गी का झटका भी आ सकता है या दिल धड़कने बढ़के यह जानलेवा हो सकता है।
Diabetes के patient में hypoglycemia का कारण ?
अगर डायबिटीज के पेशेंट निश्चित समय पे निश्चित मात्रा में आहार नहीं लेते तो hypoglycemia हो सकता है। डायबिटीज के पेशेंट को दी जाने वाली दवाइया निश्चित समय पर उनके sugar लेवेलके स्तर के अनुसार ना बदले जाए तो भी hypoglycemia हो सकता है। विशेषतः डायबिटीज का कोई रुग्ण अगर insulin पे हो या insulin secretagogues तो hypoglycemia हो सकता है।
Sugar Kam Hone ke Karan
शुगर का कम होना, जिसे हाइपोग्लाइसीमिया कहा जाता है, तब होता है जब रक्त में ग्लूकोज का स्तर सामान्य से नीचे चला जाता है। यह स्थिति शरीर के लिए हानिकारक हो सकती है। इसके मुख्य कारण निम्नलिखित हैं:
- खाली पेट रहना
लंबे समय तक बिना खाना खाए रहने से शरीर में ग्लूकोज की कमी हो जाती है, जिससे शुगर कम हो सकती है। - इंसुलिन या दवाओं की अधिक मात्रा
डायबिटीज़ के मरीज अगर इंसुलिन या शुगर कम करने वाली दवाएं ज़्यादा मात्रा में लेते हैं, तो यह रक्त शर्करा को खतरनाक रूप से कम कर सकता है। - अत्यधिक शारीरिक श्रम
बिना पर्याप्त भोजन के अत्यधिक मेहनत या व्यायाम करने से शरीर की ऊर्जा का स्तर गिर सकता है, जिससे शुगर कम हो जाती है। - शराब का सेवन
खाली पेट शराब पीने से लिवर में ग्लूकोज बनने की प्रक्रिया बाधित हो जाती है, जिससे शुगर का स्तर गिर सकता है। - कुछ बीमारियां या विकार
लिवर, किडनी, या हार्मोन से संबंधित समस्याएं ग्लूकोज के स्तर को प्रभावित कर सकती हैं और शुगर कम होने का कारण बन सकती हैं। - अनियमित खान-पान
समय पर भोजन न करना या कम कार्बोहाइड्रेट वाला भोजन करना रक्त शर्करा के स्तर को कम कर सकता है। - हार्मोनल असंतुलन
इंसुलिन या ग्लूकागन जैसे हार्मोन का असंतुलन भी शुगर के स्तर को प्रभावित कर सकता है।
उपाय:
अगर शुगर कम होने के लक्षण जैसे चक्कर आना, कमजोरी, पसीना आना, या बेहोशी महसूस हो, तो तुरंत कुछ मीठा खाएं या डॉक्टर से संपर्क करें।
Sugar Level Kam Hone Se Kya Hota Hai?
शुगर लेवल कम (हाइपोग्लाइसीमिया) होने पर शरीर और दिमाग को ऊर्जा की कमी महसूस होती है, जिससे कई लक्षण और समस्याएं हो सकती हैं:
- कमजोरी और थकान
शरीर को ऊर्जा के लिए ग्लूकोज की जरूरत होती है। जब शुगर लेवल गिरता है, तो कमजोरी और थकावट महसूस होती है। - चक्कर आना और बेहोशी
दिमाग को पर्याप्त ग्लूकोज न मिलने से चक्कर आना, धुंधला दिखना, या यहां तक कि बेहोशी हो सकती है। - पसीना आना और दिल की धड़कन तेज होना
शुगर कम होने पर शरीर प्रतिक्रिया देता है, जिससे पसीना आना, घबराहट, और दिल की धड़कन बढ़ सकती है। - भूख बढ़ना
शरीर तुरंत ग्लूकोज की मांग करता है, जिससे भूख बढ़ जाती है। - मूड में बदलाव
चिड़चिड़ापन, गुस्सा, या मानसिक भ्रम शुगर कम होने के संकेत हो सकते हैं। - खतरनाक स्थितियां
अगर शुगर बहुत कम हो जाए और तुरंत इलाज न हो, तो यह दौरे, कोमा, या गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।
समस्या का समाधान करने के लिए तुरंत कुछ मीठा खाएं, जैसे ग्लूकोज, जूस, या मिठाई। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
Have queries or concern ?
Treatment of hypoglycemia
इसलिए निश्चित समय पे sugar की जांच करते रहना है और उसी अनुसार दवाइयों की मात्रा लेना काफी महत्वपूर्ण है। अगर किसी व्यक्ति को hypoglycemia के attacks आ रहा है या बार बार sugar low हो रहा है। तो ऐसी अवस्था में कारणों की जांच करना बोहोत आवश्यक है।
दवाइयों के अलावा और भी कारणों के वजहसे hypoglycemia हो सकता है। उन मेसे मुख्य कारण है alcohol का सेवन करना या फिर शरीर में hormones की कमी होना या फिर liver के सम्बंधित कोई बीमारी होना। इसलिए अपने डॉक्टर से मिलके hypoglycemia के कारणों की जांच करे। अगर इस तरह के लक्षण अगर किसी को आते है तो लक्षण hypoglycemia के ही है मतलब sugar कम होने के वजहसे ही है ये जानना बोहोत जरुरी होता है। ऐसे समय पे आप glucometer का इस्तमाल करके उस वक्त पेशेंट के sugar level की जांच कर सकते है।
अगर व्यक्ति का sugar level कम हो गया है तो उसे शक्कर और पानी देना चाहिए या glucose पीला सकते है और उसके बाद भी ठीक ना हो तो जल्द से जल्द नजदीकी हॉस्पिटल में लेके जाइये।
About Author
Dr. Madhav R. Dharme
Physician
Contact: +91 88888 22222
Email – ask@sahyadrihospitals.com
Patient Feedback

Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.
Sangram Shinde

All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.
Vaishali Aitawade

All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.
Ankita Jagtap

All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.