Home > Videos > Oncology >  कैंसर के लक्षण क्या होते है?

कैंसर के लक्षण क्या होते है?

कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिससे शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती हैं। कैंसर (Cancer) शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्सों में फैलता है कैंसर के शुरुआती लक्षणों को अगर पहचान लिया जाये तो इसे खतरनाक स्थिति तक पहुंचने से रोका जा सकता है।

इसके शुरुआती लक्षणों को जानने के बाद इसके उपचार में आसानी होती है।कैंसर के आम लक्षण हैं वजन में कमी, बुखार, भूख में कमी, हड्डियों में दर्द, खांसी या मूंह से खून आना. अगर किसी भी व्यक्ति को ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

कैंसर के लक्षण

  1. कोई भी गाँठ जो तेजी से बड़ी हो रही है वह कैंसर हो सकता है , उसे हमे डॉक्टरी सलाह से निदान करना पड़ता है।कोई भी जखम भर नहीं रहे है उसमे कैंसर होने की संभावना होती है। इस डॉक्टरी जांच और सलाह लेना बहुत जरुरी है।
  2. किसी व्यक्ति हो मेहेनोसे खासी आह रही हो , और उसमे खून आ रहा हो तो , इसके साथ ही साथ अगर व्यक्ति का वजन।
  3. घटता जा रहा है और आवाज में बदलाव है तोह शायद से उस व्यक्ति हो फेफड़ो की कैंसर होनेके लक्षण है।
  4. अगर किसीको पेट में गड़बड़ यनेके excessive loose motions या constipation और जुलाब में खून जा रहा है तोह यह भी एक लक्षण है।
  5. अगर किसीको पेट में बोहोत ज्यादा दर्द हो रहा है, उसके साथ jaundice हो गया है और वजन भी कम हो रहा है तो यह भी एक लक्षण है।
  6. शरीर पे बोहोत सारे मस्से होते है जिसको moles बोला जाता है। इस मस्से में जब कुछ बदलाव दिखाई देते है मतलब अगर उसके आजुबाजु और भी मस्से आ रहे है , या उसे खून निकलने लगता है या उसके आस पास गाँठे हो जाती है तो यह शायद कैंसर का लक्षण हो सकता है और तुरंत आपको डॉक्टर के पास जाना है।
  7. अगर पेशाब में से खून जा रहा है और दर्द नहीं हो रहा है तो यह कैंसर का लक्षण है।
  8. अगर किसी व्यक्ति को तम्बाखू खाने की आदत हो पर अब खाना खाने में दिख्खत आ रही हो या साइन में दर्द हो रहा है कहते वक्त।

तो यह कुछ सामान्य symptoms है जो कैंसर के symptoms हो सकते है. ये सब symptoms दिखने जांच करना बहोत आवश्यक है। अगर अपने आप वजन कम हो रहा है बिना कुछ किये। अगर १० % ज्यादा ६ महीने में वजन कम हो या बिना किसी कारन anemia , hemoglobin बढ़ रहा है , पेशिया क़म ज्यादा हो रही है तो डॉक्टरी जांच करवाना जरुरी है क्युकी कैंसर की सम्भावना हो सकती है।अगर आपको कैंसर के ये लक्षण नज़र आएँ तो आप तुरंत इसकी जाँच करवाएँ.कैंसर का पता अगर शुरुआती दौर में चल जाए तो इसके इलाज़ के सफल होने की संभावना ज़्यादा होती है।

Read MoreMouth Cancer – Causes and Symptoms

      Book Appointment

      For a quick response to all your queries, do call us.

      Patient Feedback

      Expert Doctors

      [dgbc_blog_carousel posts_number="4" type="3" include_categories="1238" show_excerpt_length="200" show_categories="off" show_author="off" show_date="off" show_more="on" read_more_text="Get An Appointment" show_items_xlarge="1" show_items_desktop="1" show_items_tablet="1" dot_nav="on" image_size="default_image" button_alignment="center" button_at_bottom="on" title_margin="16px||||false|false" meta_padding="||||false|false" admin_label="Divi Blog Carousel" module_id="doctors-crouser" _builder_version="4.9.3" _module_preset="default" header_font="|700|||||||" header_text_align="center" content_text_align="center" custom_padding="|30px||30px|false|true" hover_enabled="0" locked="off" sticky_enabled="0"][/dgbc_blog_carousel]
      Emergency/Ambulance
      +91-88888 22222
      Emergency/Ambulance
      +91-88062 52525
      Call Now: 88888 22222