Home > Videos > Gastroenterology > एसिड रिफ्लक्स (Acid reflux) के लिए जीवनशैली में बदलाव क्या करें
एसिड रिफ्लक्स (Acid reflux) के लिए जीवनशैली में बदलाव क्या करें?
बोहोत सारे लोगोको acidity की तकलीफे हो रही है चाहे पेट में जलन होना या पेट फूलना। Acidity कम करने केलिए काफी महत्वपूर्ण होता है की अपना lifestyle या जीवनशैली में थोड़ा बदलाव लाए। कई लोगोको कई सालो तक एसिडिटी की समस्या होती है और हम देखते है की वह हमेशा दवाइया खाते रहते है। दवाई खाने से बीमारी का निवारण हो जाता है लेकिन दवाई बंद करते ही तुरंत यह प्रॉब्लम फिरसे शुरू होने लगती है।
लंबे समय तक दवाइया नहीं ले जा सकती है क्युकी उनके side effects होते है। तो जरुरी है की हम अपने खान पान या lifestyle पे ध्यान दे ताकि ये समस्या पैदा ही ना हो।
Have queries or concern ?
Acidity का नियंत्रण कैसे करे
- खान पान पे regulation करना , खाने में मिर्च, गरम मसाले का सेवन बंद करना चाहिए। ज्यादा घी या तेल में बना हुआ खाना बंद करना चाहिए। खट्टी चीज़े खाना बंद करनी चाहिए।
- Acidity की प्रॉब्लम हो तो काढ़ो का सेवन न करे।
- Coffee या choclates से भी acid का reflux बढ़ता है।
- ना तो आपको बोहोत ज्यादा खाना है या fasting करनी है।
- रातको खाना तक़रीबन 7 – 8 बजे तक खाना चाहिए और खाने के बाद सोना नहीं चाहिए।
- .Exercises में जो bending exercises , weights , abdominal crunches और kapalbhati avoid करना चाहिए। आप walking , jogging , swimming और cycling ये सब कर सकते है।
- रातको सोते समय अपना pillow 45 डिग्री करके सोना चाहिए।
FAQs
- Acidity को कम करने के लिए क्या खाएं?
हल्का, कम मसालेदार और कम तैलीय भोजन करें। - Acidity में क्या चीजें बंद करें?
मिर्च, खट्टी चीजें, कॉफी और चॉकलेट। - रात में खाना कब खाना चाहिए?
रात का खाना 7–8 बजे तक खा लें। - Acidity में कौनसे व्यायाम न करें?
बेंडिंग एक्सरसाइज, वेट्स और कपालभाति। - Acidity के लिए सबसे अच्छा व्यायाम कौन सा है?
वॉकिंग, जॉगिंग, स्विमिंग और साइक्लिंग। - खाने के बाद तुरंत सोना क्यों नहीं चाहिए?
एसिड रिफ्लक्स बढ़ सकता है। - क्या तकिए का इस्तेमाल जरूरी है?
हां, 45 डिग्री पर सिर उठाकर सोना चाहिए। - क्या दवाइयों के बिना Acidity ठीक हो सकती है?
जीवनशैली और खानपान में बदलाव से एसिडिटी नियंत्रित हो सकती है।
- Acidity को कम करने के लिए क्या खाएं?
About Author
Patient Feedback

Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.
Sangram Shinde

All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.
Vaishali Aitawade

All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.
Ankita Jagtap

All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.