Home > Videos > Oncology > कैंसर का इलाज क्या हैं?

कैंसर का इलाज क्या हैं?

किसी भी कैंसर में कोई एक treatment नहीं होती , उसमें अलग अलग treatments का समावेश होता है।कैंसर के ३ मुख्य treatments है:

  1. Cancer Surgery/Operation
  2. Cancer Chemotherapy
  3. Cancer Radiation therapy

Cancer Surgery

Early stage में अगर कैंसर detection हो जाता है तो उसको डॉक्टर surgery द्वारा पूरी तरह से निकाल सकते है। उदा : मुँह या जबड़े का कैंसर।

पहले जब techniques विकसित नहीं थी तब कैंसर की सर्जरी तो हो जाती थी पर patient का मुँह टेढ़ा दिखने लगता था , खाने में या पानी निगलने में दिख्खत आती थी। पर अभी Onco plastic surgery के मदत से ये सब ठीक किया जा सकता है।

उसी तरह से breast cancer सर्जरी में डॉक्टर्स पहले पूरा अवयव निकल देते थे जिसको Radical Mastectomy कहा जाता है लेकिन अभी स्तन में से थोड़ा हिस्सा निकालके conserving surgery की जाती है जिससे results भी अच्छे आते है और cosmetically normal लगता है। इसे patient का mental status अच्छा रहता है।

Cancer Chemotherapy

लोगो की अलग अलग धारणाये है Chemotherapy के बारेमें। उनको लगता है की सब Chemotherapy से बाल झड़ते है , या मुँह में छाले आ जाते है याफिर आजीवन उसके Side-effects होंगे जो ऐसा नहीं।

आज कल Chemotherapy काफी विकसित हो गयी है। और ज्यादातर Daycare Chemotherapy होती है। कुछ chemotherapy में बाल नहीं झड़ते। अगर पेशेंट्स ठीक से डॉक्टर की सलाह का पालन करेंगे तोह ना मुँह में छाले आएंगे , ना Nausea . Chemotherapy के Minor सीड-effects हो सकते है पर Patient दो तीन दिन में ठीक हो जाता है।

Chemotherapy में targeted chemotherapy , immunotherapy जैसे विकसित तकनीक आ गयी है जो काफी प्रभावशाली है।

Have queries or concern ?

    Cancer Radiation Therapy

    यह वह Rays जिनको कैंसर पीड़ित Organ पे Focus किया जाता है जहा Problem है। वह कैंसर पेशियों को मार डालती है। यह Therapy सिर्फ जहा कैंसर हुआ है वह दी जाती है और आजु बाजू में उसका परिणाम नहीं होता।

    कैंसर के पेशेंट डॉक्टर की सलाह ले। हर Patient के बीमारी, उसके Stage के हिसाब से उसकी Treatment ते होते है और उस हिसाब से Side-effects होते है। इसके Side effects बोहोत कम हो चुके है।

    FAQ

    1. क्या कैंसर का इलाज केवल सर्जरी से होता है?
      नहीं, कैंसर का इलाज सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी के संयोजन से होता है।
    2. क्या कीमोथेरेपी से बाल गिरते हैं?
      कुछ मामलों में बाल गिर सकते हैं, लेकिन अब कीमोथेरेपी के नए तरीके बालों की सुरक्षा करते हैं।
    3. क्या रेडिएशन थेरेपी से आसपास के अंगों को नुकसान होता है?
      नहीं, रेडिएशन थेरेपी केवल कैंसर प्रभावित क्षेत्र पर फोकस करती है, जिससे आसपास के अंगों पर कम प्रभाव पड़ता है।
    4. क्या सर्जरी से कैंसर पूरी तरह से ठीक हो सकता है?
      हां, अगर कैंसर का पता जल्दी चल जाए, तो सर्जरी से उसे पूरी तरह निकाला जा सकता है।
    5. क्या कीमोथेरेपी से मुँह में छाले हो सकते हैं?
      पुराने समय में ऐसा होता था, लेकिन अब कीमोथेरेपी की नई तकनीक से ऐसे साइड इफेक्ट्स कम हो गए हैं।
    6. क्या रेडिएशन थेरेपी से साइड इफेक्ट्स होते हैं?
      रेडिएशन थेरेपी के कुछ हल्के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, लेकिन ये काफी कम होते हैं।
    7. कैंसर का इलाज कितने समय में होता है?
      यह कैंसर के प्रकार और उसके चरण पर निर्भर करता है, लेकिन इलाज की अवधि अलग-अलग हो सकती है।
    8. क्या कीमोथेरेपी के दौरान डॉक्टर की सलाह का पालन जरूरी है?
      हां, डॉक्टर की सलाह का पालन करना जरूरी है, ताकि साइड इफेक्ट्स कम से कम हो और इलाज सफल हो।

     

    About Author

      Book Appointment

      For a quick response to all your queries, do call us.

      Patient Feedback

      Expert Doctors

      [dgbc_blog_carousel posts_number="4" type="3" include_categories="1238" show_excerpt_length="200" show_categories="off" show_author="off" show_date="off" show_more="on" read_more_text="Get An Appointment" show_items_xlarge="1" show_items_desktop="1" show_items_tablet="1" dot_nav="on" image_size="default_image" button_alignment="center" button_at_bottom="on" title_margin="16px||||false|false" meta_padding="||||false|false" admin_label="Divi Blog Carousel" module_id="doctors-crouser" _builder_version="4.9.3" _module_preset="default" header_font="|700|||||||" header_text_align="center" content_text_align="center" custom_padding="|30px||30px|false|true" hover_enabled="0" locked="off" sticky_enabled="0"][/dgbc_blog_carousel]
      Emergency/Ambulance
      +91-88888 22222
      Emergency/Ambulance
      +91-88062 52525
      Call Now: 88888 22222