Farmacia en línea Farmacia Ortega Martinez on los mejores precios de España. Farmacia del Centro Online pharmacy MJD Health Pharmacy with the best prices in Australia.

Home > Videos > Genetics > Genetics के कारण गर्भपात कैसे होता है?

Genetics के कारण गर्भपात कैसे होता है?

सारी pregnancies में कुछ pregnancies पूरी नहीं हो पाती है और इसे abortion या miscarriage कहते है। ये अगर एक बार हो तो natural खराबी से हो सकता है लेकिन बार बार होने पर उसे Recurrent pregnancy loss कहते है |

Spontaneous Abortion और miscarriage क्या होता है?

जब कोई pregnancy 14 हफ्ते से पहले, खुद से terminate हो जाती है तो उसे Spontaneous Abortion या miscarriage कहते है। अगर ये किसी महिला में 2 या 2 से अधिक बार होता है तो उसका कारण जानना बहुत जरुरी होता है।

Miscarriages के कारण

100 reproductive age couples में से 20-25% couples में spontaneous abortion देखा जाता है। अब ऐसे में अगर गर्भपात पहली बार हुआ है तो, कुछ particular cause न दिखने पर डॉ ज्यादा investigation नहीं करते है पर couple को counsel करके assurance देते है। लेकिन अगर ये गर्भपात एक महिला में 2 से ज्यादा बार हुआ है तो इस case में अच्छे से जांच की जाती है |

50% miscarriages में underlying genetic cause होता है जैसे गुणसूत्र की खराबी, monogenic disorder या family में कोई और genetic बीमारी | 6 miscarriages में से किसी एक महिला में genetic problem के कारण miscarriage होता है | बाकी 50% miscarriage के cases hormonal causes, infections, inflammatory causes और गर्भ में खराबी के कारण होते है |

इसके अलावा अगर patient में कोई medical issue हो जैसे diabetes, thyroid, high blood pressure हो या clotting disorder हो तो भी abortion के chances बढ़ जाते है | इसके अलावा कभी कभी pregnancy medicine के side effect से या किसी chemical से, insecticides, pesticides या infection के exposure से भी miscarriage का risk बढता है |

Have queries or concern ?

    Miscarriage due to chromosomal abnormalities

    अब miscarriage होने के पीछे जो genetic कारण है उनके बारे में जानन जरुरी है | अब अगर पति या पत्नी में कुछ गुणसूत्र की खराबी हो, या गर्भ में खुदसे पहली बार कोई genetic defect आये, या खुदसे पहली बार fetus के development में कोई malformation या congenital anomaly हो, या placenta में कुछ खराबी हो तो miscarriage के chances बढ़ जाते है | पहले तिमाही में होने वाले miscarriages में genetic defect का कारण 70-75% chances होते है |

      Appointment Form

      For a quick response to all your queries, do call us.

      Patient Feedback

      Expert Doctors

      Emergency/Ambulance
      +91-88888 22222
      Emergency/Ambulance
      +91-88062 52525
      Call Now: 88888 22222