सारी pregnancies में कुछ pregnancies पूरी नहीं हो पाती है और इसे abortion या miscarriage कहते है। ये अगर एक बार हो तो natural खराबी से हो सकता है लेकिन बार बार होने पर उसे Recurrent pregnancy loss कहते है |
Spontaneous Abortion और miscarriage क्या होता है?
जब कोई pregnancy 14 हफ्ते से पहले, खुद से terminate हो जाती है तो उसे Spontaneous Abortion या miscarriage कहते है। अगर ये किसी महिला में 2 या 2 से अधिक बार होता है तो उसका कारण जानना बहुत जरुरी होता है।
Miscarriages के कारण
100 reproductive age couples में से 20-25% couples में spontaneous abortion देखा जाता है। अब ऐसे में अगर गर्भपात पहली बार हुआ है तो, कुछ particular cause न दिखने पर डॉ ज्यादा investigation नहीं करते है पर couple को counsel करके assurance देते है। लेकिन अगर ये गर्भपात एक महिला में 2 से ज्यादा बार हुआ है तो इस case में अच्छे से जांच की जाती है |
50% miscarriages में underlying genetic cause होता है जैसे गुणसूत्र की खराबी, monogenic disorder या family में कोई और genetic बीमारी | 6 miscarriages में से किसी एक महिला में genetic problem के कारण miscarriage होता है | बाकी 50% miscarriage के cases hormonal causes, infections, inflammatory causes और गर्भ में खराबी के कारण होते है |
इसके अलावा अगर patient में कोई medical issue हो जैसे diabetes, thyroid, high blood pressure हो या clotting disorder हो तो भी abortion के chances बढ़ जाते है | इसके अलावा कभी कभी pregnancy medicine के side effect से या किसी chemical से, insecticides, pesticides या infection के exposure से भी miscarriage का risk बढता है |
Have queries or concern ?
Miscarriage due to chromosomal abnormalities
अब miscarriage होने के पीछे जो genetic कारण है उनके बारे में जानन जरुरी है | अब अगर पति या पत्नी में कुछ गुणसूत्र की खराबी हो, या गर्भ में खुदसे पहली बार कोई genetic defect आये, या खुदसे पहली बार fetus के development में कोई malformation या congenital anomaly हो, या placenta में कुछ खराबी हो तो miscarriage के chances बढ़ जाते है | पहले तिमाही में होने वाले miscarriages में genetic defect का कारण 70-75% chances होते है |
Patient Feedback

Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.
Sangram Shinde

All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.
Vaishali Aitawade

All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.
Ankita Jagtap

All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.