Home > Videos > Obsetrics & Gyanaecology > Symptoms of delivery
Symptoms of delivery? (Hindi)
पहली बार गर्भवती हुई महिला को अक्सर यही डर रहता है कि उन्हें कैसे पता चलेगा कि लेबर पेन शुरू हो गया है। महिलाओं का इस बारे में चिंता करना जायज भी है क्योंकि असली लेबर पेन के कुछ हफ्तों पहले ही नकली लेबर पेन होने लगता है। ऐसे में महिलाओं को समझ नहीं आता कि डिलीवरी की शुरुआत हो गई है या नहीं। तो आज इस वीडियो में Dr Vaishali Chavan, HOD (gynaecology department),प्रसूति के 5 लक्षण और हॉस्पिटल जाने का सही समय ( Symptoms of Delivery) के बारे में जानकारी देती है |
सारे doctors सारी pregnant महिलाओं को एक EDD देते है जिसका मतलब होता है expected date of delivery | ये date आपकी last period cycle के first day से लेकर 40 हफ्ते और 7 दिन के बाद की तारीख होती है| इसके अलावा जो delivery 37 से लेकर 40 हफ्ते के बीच में होती है उसे full term delivery कहते है और इसके पहले होने वाली delivery को preterm delivery कहते है। Delivery का pain कभी भी चालू हो सकता है और एक pregnent माँ को delivery के symptoms समझना जरूरी है। Delivery के कुछ symptoms है जिसके होने पर आपको तुरंत hospital जाना चाहिए जैसे|
Symptoms of Delivery / प्रसूति के 5 लक्षण
- Lightning: जिसमें बच्चे का सिर pelvis में नीचे की तरफ आजाये। उसके हिसाब से आने वाले एक दो हफ्ते में आपकी delivery हो ही जाएगी |
- Show (Bleeding होना): pregnancy के दौरान बच्चेदानी के मुंह पर एक cervical mucus plug होता है जो delivery से कुछ time पहले निकलने लगता है और bleeding होने लगती है | इसका मतलब कुछ दिनों में delivery होने वाली है |
- Labor pains: डॉ बताती है की दो तरह के labor pains होते है: true labor pain और false labor pain | True labor pain पहचानने के लिए ध्यान रखे की ये दर्द पीछे से शुरू होकर आगे की तरफ पेट में महसूस होता है, पेट कड़क हो जाता है और दर्द बढ़ता जाता है| याद रहे false labor pain एक ऐसा दर्द है जो आराम करने पर या painkiller लेने पर ठीक हो जाता है| इस दर्द का थैली से कोई relation नहीं है|
- Leaking: इसका मतलब है योनि से पानी आना| एक पानी की थैली बच्चे को safe रखती है और धीरे धीरे ये थैली labor से पहले loose होजाती है और इसका पानी leak होने लगता है | ऐसे में आप तुरंत hospital जाये |
- Decreased fetal movements: अगर आप ऐसा महसूस करे की गर्भ के अंदर बच्चा जो पहले movements करता था वो अब कम हो गये है तो आप तुरंत hospital जाएँ |
तो अगर आप गर्भवती है और आप ऐसे कुछ symptoms face करे तो आप जानती है आपको क्या करना है और डॉ के पास कब जाना है | इसके अलावा आपका कोई सवाल हो तो हमें संपर्क करे |
Have queries or concern ?
Patient Feedback

Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.
Sangram Shinde

All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.
Vaishali Aitawade

All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.
Ankita Jagtap

All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.