Home > Videos > Neurosurgery > Trigeminal Neuralgia: Causes, Symptoms & Treatment (Hindi)
Trigeminal Neuralgia: Causes, Symptoms & Treatment (Hindi)
Tri मतलब तीन, Geminal मतलब शाखाएं और Neuralgia मतलब नसों का दर्द | तो इसका मतलब Trigeminal Neuralgia नसों में होने वाला दर्द होता है |
Trigeminal Neuralgia के क्या symptoms है?
Trigeminal Neuralgia के patients को चेहरे के left और right side झटके आते है| किसी एक side में दर्द होने पर भी उस हिस्से में तीन जगह दर्द होता है |
- अब अगर आँखों के ऊपर दर्द है तो उसे V1 Neuralgia कहते है |
- आँखों के नीचे और ऊपर वाले जबड़े में दर्द होतो V2 कहते है |
- नीचे के जबड़े से लेकर chin तक दर्द होने को V3 कहते है |
- ये दर्द shock की तरह महसूस होता है, एक दिन में 1-100 बार भी हो सकता है | ये दर्द खाते समय, brush करते समय, बोलते समय आदि महसूस होता है |
Have queries or concern ?
Trigeminal Neuralgia के क्या causes है?
95% लोगो में Trigeminal Neuralgia, खून की artery या vein के दबने से होता है| जब कोई खून की नली किसी नस के बहुत पास होती है तो heart pulsation से उस नस पर सालो तक दबाब और धक्का पड़ता है और patient को दर्द होता है | बाकी 5% patients को Trigeminal Neuralgia, tumor या घांट के वजह से होता है | एक ciss sequence MRI से दर्द का कारन अच्छे से पता लग जाता है |
Trigeminal Neuralgia के क्या treatment है?
अब अगर Trigeminal Neuralgia, घांट के कारण है तो फिर उसे हटाने का treatment किया जायेगा | बाकी जिनको नस दबने से ये दर्द होता है उनके लिए अलग अलग treatments है जैसे: Medical Treatment for Trigeminal Neuralgia इसके अंदर दवाइयों से 75% लोग ठीक होजाते है और कोई भी procedure की जरुरत नहीं पड़ती| Microvascular Decompression Surgery ये सबसे ज्यादा प्रभावी procedure माना जाता है जिसमे कान के पीछे से एक रास्ता बनाके, उन दोनों नसों के बीच में teflon या मास का टुकड़ा रखकर हमेशा के लिए अलग करदेते है |
About Author
Dr. Sachin Mahajan
Contact: +91 88888 22222
Email – ask@sahyadrihospitals.com
Patient Feedback
Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.
Sangram Shinde
All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.
Vaishali Aitawade
All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.
Ankita Jagtap
All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.