Home > Videos > Urology and Nephrology > What is Circumcision? (Hindi)
What is Circumcision? (Hindi)
Circumcision इस operation को हम हिंदी में खतना कहते है। इसमें Penis पे जो अतिरिक्त skin होती है जिसे prepuce कहा जाता है उसे थोड़ा सा निकालना या पूरी तरह निकालना , इस प्रोसीजर को Circumcision कहते है।
Circumcision एक ऐसी प्रक्रिया है जो सदियों से चलती आ रही है। Medical Circumcision यह तीन तरीकेके लोगो में advisable है।
- Phimosis : पेशेंट की prepuce skin पीछे नहीं आती या काफी तकलीफ होती है।
- Paraphimosis : कुछ पेशेंट्स में स्किन इतनी हार्ड हो जाती है की वह पीछे तो आजाती है लेकिन फिरसे आगे लाने में काफी तकलीफ होती है और काफी ज्यादा सूजन भी आती है।
- Balanitis : अगर penis के head (prepuce) के पास फिर फिर से infection होता है।
जिन लोगो में Prepuce के स्किन का कैंसर होता है तो उन्हें भी कैंसर निकालने केलिए Circumcision करना पड़ता है।
याफिर Hypospadias Epispadias यनेके जनम से urine की opening अलग जगह में स्थित होती है तो उस वक्त Circumcision किया जाता है।
पर ऐसे काफी सारे लोग है जिन्हे कोई समस्या नहीं होती है पर Circumcision करना होता जिसे consensual Circumcision कहा जाता है।
Circumcision के Methods
1. Conventional Circumcision
इसमें Scissor और surgical blade द्वारा यह प्रक्रिया की जाती है जिसमे खुदके खुदके गायब होने वाले stiches डालते है।
2. Stapler Circumcision
इसे ZSR Circumcision भी कहा जाता है। इसमें bleeding थोड़ी कम होती है। Recovery जल्दी होती है और operation काफी जल्दी होता है। पर किसी मरीज को penis के स्किन में active infection है तो यह Circumcision नहीं किया जा सकता और यह fix sizes में आते है।
3. Laser Circumcision
जिसमे अतिरिक्त स्किन को निकालने केलिए laser energy का इस्तमाल होता है।
Have queries or concern ?
Circumcision care
Circumcision आपला तय हुआ है तो डॉक्टर आपको कुछ blood test बता देंगे। मरीज को सर्जरी के दिन भर्ती होना है , ज्यादातर यह day-care सर्जरी होती है। यह प्रोसीजर होने के बाद कुछ समय हम पेशेंट को डाइट लेने केलिए बोलते है और dressing करके उनको घर भेजा जाता है और कुछ दिनों बाद उन्हें dressing check करने केलिए बुलाया जाता है। Conventional Circumcision के बाद दो दिन आराम करने की सलाह दी जाती है और पुरे रिकवरी केलिए १०-१४ दिन लग सकते है |
About Author
Patient Feedback

Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.
Sangram Shinde

All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.
Vaishali Aitawade

All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.
Ankita Jagtap

All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.