Farmacia en línea Farmacia Ortega Martinez on los mejores precios de España. Farmacia del Centro Online pharmacy MJD Health Pharmacy with the best prices in Australia.

Home > Videos > Vascular and Endovascular > महिलाओं में होने वाले 3 सामान्य बीमारियां कौन सी है

महिलाओं में होने वाले 3 सामान्य बीमारियां कौन सी है?

Varicose veins

Multiple pregnancies के कारन महिलाओं में varicose veins की समस्या आती है , या फिर family history की वजह से भी यह बीमारी हो सकती है।

Varicose veins का Prevention

  • ज्यादा देर खड़े ना रहे और अगर खड़े रहे तोह पैर की exercise हर आधे घंटे में ३ से ४ बार करते रहे।
  • अगर ज्यादा देर बैठना पड़ा जाए तोह हर आधे घंटे में walking करे।
  • हफ्ते में एक से दो बार पैर का massage(मालिश) करना चाहिए, जिस से पैर का blood अच्छे से pump होता है।

अगर यह स्थिति inital stages में पकड़ा गया हो, तोह non surgical तरीके का इस्तेमाल करा जाता है , जिसमे stockings(जो पैर के blood circulation को बढ़ने के लिए मोज़े होते है ) का इस्तेमाल करा जाता है। महीने के आखिर में patient के पैर को evaluate करा जाता है , और तब पैर के नस की स्थिति के हिसाब से operation करा जाये की नहीं यह तय किया जाता है। Surgery तभी कराया जाता है जब पैरों की नस की स्थिति बहुत ही ख़राब हो या फिर तब जब valves पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है।

Varicose veins ठीक करने की surgery, day care surgery है; यानी की patient सुबह surgery कराता है और दूसरे दिन वह discharge हो सकता है। यह सर्जरी करने के बाद bed rest की ज़रुरत नहीं होती है और वह मामूली तौर से अपना काम काज कर सकता है।

Uterine fibroid

Uterine fibroid यह समझना बहुतज़रूरी है की fibroid कोई कैंसर का type नहीं है। पर fibroid के कारन बहुत तकलीफे आ सकती है महिलाओं में। इसके कॉमन symptoms है :

  • Pelvic pain(पेट के निचले हिस्से में दर्द होना) होना, जो pelivc में एक खिचाव का महसूस होता है।
  • मासिक धर्म चक्र के दौरान रक्त प्रवाह में वृद्धि।
  • शौचालय बार बार जाना।

यह disease सामन्य तौर पे sonography कराने पर पता चलता है। उसमे यह पता लगता है की fibroid कितना बड़ा हुआ है, और उसका treatment करा जा सकता है। यह disease की awareness बहुत ही कम है।

यह disease को बिना surgery के भी करा जा सकता है यानि की यह सर्जरी बिना ताको का होती है। यह भी varicose की ट्रीटमेंट जैसे एक day care treatment है।

Have queries or concern ?

    Goiter

    यह कैंसर का कोई प्रकार नहीं है। गले की thyroid के ग्रंथि की सूजन को goiter कहा जाता है। यह बीमारी जब बढ़ती है तब गले में सूजन दिखती है।

    goiter को भी surgery का द्वारा ठीक करा जा सकता है। यह surgery बिना ताको के भी कराई जा सकती है, जिसमे एक छोटे से needle के इस्तेमाल से थाइरोइड की ग्रंथि को सिकोड़ा जाता है।

    About Author

    dr stock

    Dr. Kaurabhi Zade

    Consultant – Interventional Radiologist
    Contact: +91 88888 22222
    Email – [email protected]

     

      Appointment Form

      For a quick response to all your queries, do call us.

      Patient Feedback

      Emergency/Ambulance
      +91-88888 22222
      Emergency/Ambulance
      +91-88062 52525
      Call Now: 88888 22222