आमतौर पे सिर दर्द को दो categories में विभाजित किया है।
- Common cause
- Serious Cause
Common Cause Of Headache
1.Migraine
इसे अर्धशीशी भी कहा जाता है। यह ज्यादा तर कम उम्र दिखाई देता है। इसमें ज्यादातर आधे सिर में सिर दर्द होता है। इसके साथ में patient को उलटी जैसे होना , आँख के सामने अंधेरी छाना या चक्कर आना यह लक्षण आ सकते है और इसका पूरी तरह हम इलाज कर सकते है।
2.Tension-Type Headache
यह आमतौर पे दिखाई देने वाला सिर दर्द है। इसमें dull type का headache , पूरे सिर में होता है। यह सिर दर्द दिन भर चलता है। इसमें कोई लक्षण नहीं होते और इसका पूरी तरह हम इलाज कर सकते है।
3.Medication overuse headaches
इस तरीके का headache दवाइयों के excessive उपयोग के कारण होता है। जब हमे बार बार सिर दर्द होता है तो हम painkillers लेने लगते है और इनकी आदत पड़ जाती है उसके वजहसे भी headache होता है।
4.सर्दी , साइनस का दर्द , चश्मा , इसके कारन भी सिर दर्द हो सकता है।
5.अगर गर्दन में कोई तकलीफ हो जिसको spondylosis कहा जाता है तो इसके कारन भी सिर दर्द हो सकता है।
Serious Causes of Headaches
6.Meningitis
इसका मतलब है brain में infection होना जिसके वजहसे से सिर दर्द होता है।
7.BP
Blood pressure बढ़ने के कारण सिर दर्द होना। BP बढ़ने के कारण brain में अगर bleeding हुई तो गंभीर सिर दर्द होता है।
8.Cerebral venous sinus thrombosis (CVST)-
जिसमे brain के blood vessels में blockage होता है जिसके वजहसे से सिर दर्द होता है।
9.Vasculitis
Blood vessels के कारण होने वाला ही headache है।
10.Brain Tumor
यह एक लक्षण है जिसमे गंभीर तरीके का सिर दर्द होता है।
Read More – The Five Common Neurological Disorders
Differentiating Headaches
जब भी आपको headache शुरू हो जाए या बार बार आने लगे तो पहले आपको यह सोचना चाहिए की आपके daily routine में कोई बदलाव तो नहीं है जिस्से यह सिर दर्द शुरू हुआ है। कई लोगोको कुछ कुछ खाने के वजहसे जैसे की cheese , chinese या choclate खाने से headache शुरू होता है। अगर आपकी fasting ज्यादा हो रही है या खाने के timings बदल गए है। अगर इस कारन से सिर दर्द हो रहा हो , तो वह आम तरीके का सिर दर्द होता है।
अगर सिर दर्द के साथ अगर हाथ पेअर में झुनझुनाहट होना , चक्कर आना , बेहोशी छा रही है , हाथ पैरो में कमजोरी महसूस हो रही है , उल्टी आ रही है या सिर दर्द के साथ बुखार है या सिर दर्द की तीव्रता कम ज्यादा होती रहती है तो सारे लक्षण यह दर्शाते है आपको सिर दर्द गंभीर कारणों से हो रहा है। यह काफी कम लोगो में पाया जाता है। लेकिन अगर ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे है लम्बे समय से तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और समय पे सिर दर्द का इलाज हो जाये।
About Author
Patient Feedback

Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.
Sangram Shinde

All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.
Vaishali Aitawade

All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.
Ankita Jagtap

All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.