Home > Videos > Endocrinology > Thyroid Disorders Types, Diagnosis, and Treatment

Thyroid Disorders Types, Diagnosis, and Treatment

Thyroid के विकार दो प्रकार के होते है

  • Hypothyrodism
  • Hyperthyroidism

Thyroid gland क्या है?

Thyroid gland एक ग्रंथि है , जो हमारे शरीर में thyroid hormone तैयार करती है। Thyroid hormone हमारे शरीर के सभी क्रियाओ केलिए अतिशय उपयोगी hormone है।

Hypothyroidism

इसमें हमारे thyroid hormone D3 और D4 की मात्रा कम हो जाती है।

Hypothyroidism के लक्षण

  • आलस आना ,उत्साहीनता ,नींद अधिक आना ,कुछ भी ना करने का मन करना
  • आवाज भारी और धीमी होना , शरीर की त्वचा कुश्क होना ,भूक कम लगती है और वजन बढ़ता जाता है, पुरे शरीर में सूजन सी होती है, हाथ पेअर में झुन झुनाहट हो जाना
  • गर्भावस्था में Hypothyroidism हो जाए तो नवजात शिशु पे भी असर होता है।
  • महिलाओ में मासिक में ज्यादा बहाव होता है।
  • Pulse rate कम हो जाती है, blood pressure भी कम हो जाता है, कभी कभी patient myxedema coma में भी जा सकता है।

Thyroid की जांच कैसे होती है?

Hypothyroidism D3 और D4 की मात्रा कम हो जाता है और TSH अधिक हो जाता है। ये सारी जांच डॉक्टर की सलाह से कर लेनी चाहिए और report में thyroid detect होने के बाद thyroid की दवाइया रोज़ , नियमित रूप से लेनी चाहिए।

Thyroxin नामक thyroid की गोली हर रोज़ खाली पेट लेनी चाहिए। नियमित रूप से अपने डॉक्टर को मिलना चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बिना ना तो गोली का dose ज्यादा या कम करना चाहिए। कभी कभी patient को गोली आजीवन लेनी पड़ती है।

Hyperthyroidism

इसमें हमारे thyroid hormone D3 और D4 की मात्रा अधिक हो जाती है।

Hyperthyroidism के लक्षण

  • हाथ कप-कपाते है , पसीना आता है , हर जगह गर्मी महसूस होती है , Pulse और heart rate ज्यादा हो जाते है।
  • Blood pressure बढ़ जाता है कभी कभी emergency स्थिति में पेशेंट Thyrotoxic crisis हो सकते है।
  • भूख बोहोत लगती है लेकिन वजन कम होते जाता है।
  • थोड़ा जुलाब और बुखार भी रह सकता है।
  • महिलाओ में मासिक बहाव कम होता है।

Have queries or concern ?

    Hyperthyroidism treatment

    Hyperthyroidism का एक महत्वपूर्ण भाग है Graves Disease in thryotoxic goitre इसमें गले के आगे thyroid की सूजन बोहोत अधिक दिखती है। आँखे बड़ी बड़ी होती है जिसे Exophthalmos कहते है। इसका उपचार जल्दी से जल्दी करना चाहिए।

    Hyperthyroidism diagnosis

    Hyperthyroidism diagnosis केलिए D3, D4 और TSH के अलावा Thyroid scan और thyroid antibodies भी करनी चाहिए। डॉक्टर की सलाह के अनुसार रोज़ carbimazole की goli लेनी पड़ती है। जिसका dose डॉक्टर्स रेगुलर thryoid test के बाद ajust करते है। यदि इससे thyroid कम न हो तो radioactive iodine और operation का सहारा भी लेना पड़ सकता है। इसका उपचार बोहोत जरुरी है क्युकी इसका असर दूसरे भागो पे भी होता है।

    Hypothyrodism और Hyperthyroidism एक गंभीर बीमारी है , परन्तु दोनों का इलाज हो सकता है ।

    About Author

    dr stock

    Dr. Kavita Krishna

    Senior Consultant Physician
    Contact: +91 88888 22222
    Email – ask@sahyadrihospitals.com

      Book Appointment

      For a quick response to all your queries, do call us.

      Patient Feedback

      Expert Doctors

      [dgbc_blog_carousel posts_number="4" type="3" include_categories="1178" show_excerpt_length="200" show_categories="off" show_author="off" show_date="off" show_more="on" read_more_text="Get An Appointment" show_items_xlarge="1" show_items_desktop="1" show_items_tablet="1" dot_nav="on" image_size="default_image" button_alignment="center" button_at_bottom="on" title_margin="16px||||false|false" meta_padding="||||false|false" admin_label="Divi Blog Carousel" module_id="doctors-crouser" _builder_version="4.9.3" _module_preset="default" header_font="|700|||||||" header_text_align="center" content_text_align="center" custom_padding="|30px||30px|false|true" hover_enabled="0" locked="off" sticky_enabled="0"][/dgbc_blog_carousel]
      Emergency/Ambulance
      +91-88888 22222
      Emergency/Ambulance
      +91-88062 52525
      Call Now: 88888 22222