Farmacia en línea Farmacia Ortega Martinez on los mejores precios de España. Farmacia del Centro Online pharmacy MJD Health Pharmacy with the best prices in Australia.

Home > Videos > Vascular and Endovascular >  What is Varicose veins

What is Varicose veins? (Hindi)

Varicose Veins क्या है?

Varicose Veins की तकलीफ पैर की रक्त वाहिनी ख़राब होने के कारण होती है। पैर की रक्तवाहिनियों में जो valve होता है वह पैर के अशुद्ध रक्त को ह्रदय तक लेके जाना पर जब ये valve ख़राब हो जाता है तब वह अशुद्ध रक्त ह्रदय तक नहीं जाता और वह पैर में ही जमा हो जाता है। उसी वजह से जो अशुद्ध रक्तवाहिनी है , वह फूलना शुरू हो जाती है और उस वजहसे अलग अलग तरीके की तकलिफे होती है। तो जानते है Varicose Veins के कारन क्या है ?

Varicose Veins के कारण

जिन लोगो को ज्यादा देर खड़े रहना पड़ता है उन्हें Varicose Veins होने की सम्भावना होती है। जिन लोगो को ज्यादा देर बैठना पड़ता है उनको भी Varicose Veins होने की सम्भावना है। महिलाओ में , जिनमे multiple pregnancies हो चुकी है इन लोगो में Varicose Veins होने का प्रमाण ज्यादा होता है। कुछ लोगो में ये अनुवांशिक भी पाया जाता है।

Varicose Veins के लक्षण

हर patient में symptoms अलग अलग तरीके के हो सकते है।

  • कुछ में सिर्फ पैर की नस फूलना शुरू होती है पर आराम के बाद यह नस normal हो जाती है ।
  • कुछ में पैर दर्द करने लगते है , जितना ज्यादा देर खड़े रहते है उतना ज्यादा दर्द होता है।
  • कुछ में पैर में दर्द भी नहीं होता और नस भी नहीं फूलती।
  • कुछ में पैर में सिर्फ सूजन आती है और आराम करने से ये सूजन चली जाती है।

अगर इस वक्त Varicose Veins की treatment ना करे तो वह अगले stage में पोहोच जाता है जिसमे पैर में बोहोत साड़ी खुजलाहट शुरू होती है।

Have queries or concern ?

    Varicose Veins का निदान

    अगर ऊपर मेसे कोई भी Varicose Veins के लक्षण आपको दिखे तो आपको हस्पताल में जाकर vascular specialist की सलाह लेनी चाहिए। डॉक्टर्स patient का doppler test करवाते है जिसमे पता चलता है की patient की नस कितनी ख़राब हो गयी है, कितना valve ख़राब हुआ है। उस हिसाब से अलग अलग तरीकेके treatment दे सकते है।

    About Author

    dr stock

    Dr. Kaurabhi Zade

    Consultant – Interventional Radiologist
    Contact: +91 88888 22222
    Email – [email protected]

     

      Appointment Form

      For a quick response to all your queries, do call us.

      Patient Feedback

      Expert Doctors

      Emergency/Ambulance
      +91-88888 22222
      Emergency/Ambulance
      +91-88062 52525
      Call Now: 88888 22222