Home > Videos > Obesity Clinic > बेरिएट्रिक सर्जरी क्या है?
बेरिएट्रिक सर्जरी क्या है?
Bariatric Surgery मतलब मोटापेपन की सर्जरी। भारतीय लोगो में जिनका शरीर भार या Body Mass Index यनेकी ऊंचाई और वजन का ratio ये अगर ३२ से ज्यादा हो और जिनमें बाकी की व्याधिया पायी जाती हो जैसे की diabetes, blood pressure इत्यादि उनमे है तो ऑपरेशन की जरुरत होती है। अगर ये व्याधिया उनमे नहीं है और उनका BMI ३५ से ज्यादा हो तो उन्हें भी Bariatric Surgery की जरुरत लगती है।
Bariatric Surgery करने के प्रकार है
१. Gastric Restrictive Surgery
२. Gastric bypass (malabsorption) Surgery
३. Gastric Restrictive and Malabsorption Surgery
इसके बारेमें patient से बातचीत करके सर्जरी के बारेमें तेय किया जाता है की उनको कोनसा जरुरी है। हर एक पेशेंट को अलग अलग लगती है। आगे डॉक्टर विस्तार में इन सर्जरी के बारेमें बताते है प्रकार यह सर्जरी की जाती है। जीन मरीज़ो का bypass ऑपरेशन होता है उनको आजीवन vitamin और calcium ताकि उनकी कमतरता ना हो। पर इसका मतलब यह नहीं की bypass ऑपरेशन खतरनाक हो।
जिनका वजन बोहोत ज्यादा होता है या super obese होता है या जिनका BMI ३५ के ऊपर हो , जिनको ब्लड प्रेशर , डायबिटीज जैसे बीमारी हो , तो इनको अगर पूरी ट्रीटमेंट चाहिए तो bypass से ज्यादा फायदा लगता है। कुछ मरीजों के दो phases में सर्जरी की जाती है। पर ये सब ऐसे लोगो केलिए BMI 60 से ऊपर रहता है। Bariatric surgery में देढ़ या दो साल में कम से कम 50 % weight loss achieve करना है।
अंत में कहते है की अगर डॉक्टरने आपको bariatric surgery करने के बारेमें सुझाव दिया डरिएगा नहीं। अभी bariatric surgery होते है वो laparoscopic surgery से होते है जिसके फायदे बोहोत ज्यादा है। अगर bariatric surgery का सुझाव दिया है तो इसके बारेमें जरूर सोचिये क्योकि उसके फायदे बोहोत सारे है।
FAQ
- Bariatric Surgery क्या है?
मोटापे का इलाज करने वाली सर्जिकल प्रक्रिया। - किन लोगों को इसकी जरूरत होती है?
जिनका BMI 32+ हो और डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएँ हों। - सर्जरी के प्रकार कौन-कौन से हैं?
गैस्ट्रिक रेस्ट्रिक्टिव, गैस्ट्रिक बाईपास, और कॉम्बिनेशन। - क्या सर्जरी से वजन कम होता है?
हाँ, 1-2 साल में 50% तक वजन घट सकता है। - क्या यह सुरक्षित है?
हाँ, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी सुरक्षित है। - सर्जरी के बाद क्या देखभाल करनी होती है?
जीवनभर विटामिन और कैल्शियम सप्लीमेंट लेना आवश्यक है। - सुपर ओबेस लोगों के लिए क्या खास है?
कुछ मामलों में सर्जरी दो चरणों में की जाती है। - क्या सर्जरी के फायदे ज्यादा हैं?
हाँ, मोटापे से जुड़ी बीमारियाँ भी नियंत्रित होती हैं।
Have queries or concern ?
About Author
Patient Feedback

Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.
Sangram Shinde

All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.
Vaishali Aitawade

All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.
Ankita Jagtap

All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.