Home > Videos > Paediatrics > बच्चों में झटके (Fits) क्यों आते है?
बच्चों में झटके (Fits) क्यों आते है?
Fits, Seizure, झटके आना, या मिर्गी का दोहरा ये एक सामान्य बीमारी है , लेकिन कभी कभी वो जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए ये काफी महत्वपूर्ण है जानने के लिए की झटके का कारन क्या है और कैसे पहचनना है। सामान्यतः बच्चो में Fits / Seizure ये बुखार के वजह से आते है जिसको simple febrile convulsions कहा जाता है मेडिकल भाषा में , जो हानिकारक नहीं रहता , और उसकेलिये ज्यादा investigation नहीं करना पड़ता। लेकिन जो fits , बुखार के बिना आते है , तब investigation की जरुरत पड़ती है।
Seizures/Fits के कारण
हमारे दिमाग के अंदर activity chemical mediator रहते है जिसका balance शरीर के अंदर imbalance हो जाता है। जिसके वजह से fits / Seizure आना शुरू होता है।
Fits / Seizure के लक्षण
1. हाथ एकदम जकड के रखना।
2 . शरीर के अंगो में झनझनाहट का अनुभव होना।
3 . एक ही जगह पर अपने नजरे टिकाये रखना।
4 . कोई प्रतिक्रिया नहीं (unresponsive ) करना।
5. मुंह से झाग निकलना।
लेकिन कभी कभी ये Fits के लक्षण नहीं आते। जैसेकि बच्चा ठीक से चल रहा है और अचानक से गिर जाता है।
बच्चा अगर developmentally normal है तो सामान्यतः ये Fits, झटके benign रहते है।
लेकिन कई बच्चो में developmental delay हो जाता है तो उन बच्चो में अगर fits आये तो निश्चित रूप से evaluate करना चाहिए। कभी कभी झटके शरीर में हुए imbalance के वजह से जैसे की calcium , magnesium कम होने के कारन भी fits आते है। कई बच्चो में meningitis जैसी बीमारी रहती है , जिसके कारन brain infection होता है , और उसमे भी बुखार आता है। तो हर बुखार का झटका simple febrile convulsions convulsion नहीं होता।
बच्चे को Fits आये तो क्या करना?
- अगर fits, झटके 5-10 मिनट तक चालू रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे क्युकी वो काफी घातक हो सकता है।
- अगर बच्चे को बुखार है और fits आगये है तो , जल्द से जल्द उसका बुखार कम करने की कोशिश कीजियेगा।
- बच्चे को एक साइड लिटा के रखना और बच्चे के मुँह में कुछ डालना नहीं या उसको कुछ सूंघने मत देना।
- बच्चा ठीक से सास ले इसलिए उसे उचित sleeping position में लिटाओ।
- Midazolam nasal spray घरपे है तो उसका उपयोग करना।
- तुरंत medical help ले , एकबार fits कम होने के बाद बच्चे को आप हस्पताल लेके जा सकते है , fits का कारन जानने के लिए।
Read More – बच्चा खाना क्यों नहीं खाता हैं?
Treatment for Fits/Seizures
- अगर बच्चे को बिना बुखार के fits, झटके आ रहे हो तो तुरंत डॉक्टर्स से संपर्क कीजिये।
- Normal Febrile convulsions ६ महीने – ५ साल के बच्चो तक fits आता है , कभी कभी 8-9 साल तक रह सकता है। लेकिन बच्चा 2 या 3 महीने का है और उसको झटके आ रहे है तो वो febrile convulsions नहीं है।
febrile convulsions आने वाले बच्चो में 2 % सम्भावना रहती है की आगे उनको fits / Seizures आ सकते है और epilepsy में convert हो जाता है। अगर बच्चे को बुखारा आया है और febrile convulsions 2-3 बार आ चुके है तो बच्चे का EEG , MRI निकलना है और anti-convulsion medications दे सकते है।
अगर बच्चे को fits आते है , तो दो साल तक बच्चे की नियमित रूप से मेडिसिन्स देनी चाहिए। अगर उन दो सालो में कोई झटके नहीं आये हो तो डॉक्टर की सलाह से धीरे धीरे दवाइया कम कर सकते है। अगर बिच में दवाइया बंद करे तो बच्चे को breakthrough seizures आ सकते है। कभी कभी ये कण्ट्रोल करना भी मुश्किल हो जाता है।
Fits , झटके आये तो डरना नहीं है और बच्चे को जो preliminary treatment है वो देनी चाहिए।
About Author
Patient Feedback

Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.
Sangram Shinde

All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.
Vaishali Aitawade

All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.
Ankita Jagtap

All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.